सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं, इसी क्रम में वह गुरुवार (9 जनवरी) को प्रयागराज के महाकुंभ डिजिटल मीडिया सेंटर पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने महाकुंभ मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा है कि, महाकुंभ सनातन गर्व का प्रतीक है, मुझे प्रसन्नता है कि, इतनी उत्सुकता और प्रतीक्षा के बाद आपके चेहरे पर खुशी है। मैं आपका अभिनन्दन करता हूं।
कुंभ सनातन और भारत की आस्था का प्रतीक है
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि, 12 वर्ष के बाद महाकुंभ का आयोजन और 144 वर्ष के बाद शुभ मुहूर्त इस पीढ़ी के लिए सौभाग्य का विषय है, सनातन गर्व के प्रतीक महाकुंभ के आयोजन का अवसर डबल इंजन की सरकार को मिला है। सीएम ने कहा कि, यजुर्वेद कहता है कि, सम्पूर्ण विश्व एक घोंसले के रूप में एकत्रित होते हुए दिखाई दे रहा है, संगम की धरती पर यह दिखाई भी दे रहा है। सीएम ने कहा कि, सनातन धर्म और भारत और भारतीयता के प्रति आदर भाव रखता है। कुंभ सनातन और भारत की आस्था का प्रतीक है।
डिजिटल कुंभ में लोग देखेंगे नई चीजें
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, इस आयोजन को मूर्त रूप से आयोजित करने के लिए पीएम मोदी ने 13 दिसंबर को संगम नोज पर पूजा अर्चना की थी, जितने कार्य कुंभ 2019 में हुए उससे ज्यादा कार्य महाकुंभ 2025 में प्रयागराज सिटी और महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए हुआ। उन्होंने कहा कि, प्रयागराज भी आस्था और आधुनिकता का नया संगम बनाकर लोगों स्वागत कर रहा है। सीएम ने कहा कि, डिजिटल कुंभ तमाम नई चीजें लोगों को देखने को मिलेंगी। महाकुंभ का क्षेत्र मां गंगा और यमुना के तट पर संपन्न होता है।
महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर बढ़ाए गए हैं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 30 पांटून ब्रिज और 500 किमी चकर्ड प्लेट बिछायी गई है। डेढ़ लाख टॉयलेट और डेढ़ लाख से ज्यादा टेंट लगाए हैं। सीएम कहा कि, 2019 से पहले जिन्हें महाकुंभ से कुछ लेना-देना नहीं था इसको गंदगी का पर्याय बना रखा था, लेकिन 2019 में पीएम मोदी के नेतृत्व में दिव्य और भव्य आयोजन हुआ। महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर बढ़ाए गए हैं, सेक्टर बढ़ाकर 25 कर दिए गए।
Comments (0)