इस समय देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है। जिसे लेकर तमात दल पूरी ताकत के साथ चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा के नवहट्टा में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। बिहार के मुखिया ने कहा कि, वह केवल अपने परिवार के बारे में सोचते हैं और मेरे लिए पूरा बिहार ही मेरा परिवार है। न तो मैंने अपने परिवार को आगे बढ़ाया और न ही पीएम ने अपने परिवार को आगे बढ़ाया।
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने अपने भाषण के दौरान पूर्व सीएम लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, क्या कोई इतने बच्चे पैदा करता है ? पहले तो नौ-नौ बच्चों को जन्म दिया फिर अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया।
Comments (0)