महाकुंभ 2025 का आरंभ 13 जनवरी 2025 से होगा। इस दौरान देशभर से साधु-संत व श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। प्रयागराज में इन साधु संतों का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद है। इसी बीच कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बड़ी मांग की है।
धर्म ससंद में बुलंद होगी हिन्दुओं की आवाज
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर के जरिए सनातन बोर्ड की मांग एक बार फिर दोहराई है। कथावाचक ने एक पोस्ट में कहा है कि - संगम तट पर होगा सनातन का शंखनाद, धर्म ससंद में बुलंद होगी हिन्दुओं की आवाज। चलो महाकुंभ, प्रयागराज, 27 जनवरी 2025। आपको बता दें कि, इससे पहले भी ठाकुर ने सनातन बोर्ड की मांग की थी। देवकीनंदन की मांग है कि, देश के मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि, सनातन बोर्ड समय की मांग है।
पहले भी यह मुद्दा उठा चुके हैं देवकीनंदन ठाकुर
आपको बता दें कि, महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक होगा। इस दौरान 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन होगा। इसमें सनातन बोर्ड का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया जाएगा। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की तरफ से तर्क ये दिया जा रहा है कि, सनातनियों के विचारों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड जरूरी है।
भारत के लिए खतरा है, इसलिए हिंदू बढ़ना चाहिए
देवकीनंदन ठाकुर का दावा है कि, सनातन बोर्ड के माध्यम से धर्म परिवर्तन रुक सकेगा क्योंकि घटता हुआ हिंदू, भारत के लिए खतरा है, इसलिए हिंदू बढ़ना चाहिए। इसके अलावा तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिली कथित चर्बी के मामले का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा था कि, ये घटना दोबारा न घटे इसलिए सनातन बोर्ड बनाया जाना चाहिए।
Comments (0)