जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और पहले चरण की 24 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सूबे की सियासत में कभी कांग्रेस का दबदबा हुआ करता था, लेकिन गुलाम नबी आजाद के अलग होने के बाद पार्टी के पास घाटी में न कोई कद्दावर चेहरा बचा और न ही संगठन।
जम्मू-कश्मीर में गठबंधन के भरोसे कांग्रेस
देश की राजनीति में सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली पार्टी कांग्रेस का सियासी आधार कश्मीर में लगातार कमजोर होता जा रहा है, जिसके चलते उसने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में उतरने का प्लान बनाया है। हालांकि कांग्रेस के लिए पीडीपी और एनसी के साथ दोस्ती तथा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करना आसान नहीं है। इसी बीच गठबंधन और सीट शेयरिंग पर महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया हैं।
गठबंधन और सीट शेयरिंग बहुत दूर की बात है
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, गठबंधन और सीट शेयरिंग बहुत दूर की बात है। अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस हमारा एजेंडा अपनाने के लिए तैयार हैं, तो हम कहेंगे कि, उन्हें सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए, हम उनके पीछे चलेंगे क्योंकि मेरे लिए कश्मीर की समस्या को सुलझाना किसी भी चीज़ से ज़्यादा महत्वपूर्ण है। जब हमने पहले भी गठबंधन किया, तो हमारा एक एजेंडा था, जब हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया, तो हमारा एक एजेंडा था जिस पर वे सहमत थे लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन एजेंडे पर नहीं हो रहा है, यह सीट शेयरिंग पर हो रहा है। हम ऐसा कोई गठबंधन नहीं करेंगे जिसमें केवल सीट शेयरिंग की बात हो। गठबंधन एजेंडे पर होना चाहिए और हमारा एजेंडा जम्मू-कश्मीर की समस्या को सुलझाना है।
Comments (0)