Delhi Coronavirus: दिल्ली के लोग कोरोना महामारी के बारे में लगभग भूल चुके थे। लेकिन हाल ही में कोविड-19 के मामलों में जिस तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उसने सभी को हैरत में डाल दिया है। इसी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने कोरोना के खिलाफ अभियान फिर से शुरू कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोरोना पर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलाई है।
इमरजेंसी मीटिंग में होगी गंभीर मंत्रणा
दिल्ल के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ इस मसले (Delhi Coronavirus) पर गंभीर मंत्रणा करेंगे। इमरजेंसी मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, डायरेक्टर जेनरल हेल्थ सर्विसेज, ऑक्सीजन और टेस्टिंग के नोडल ऑफिसर और एलएनजेपी सहित कई अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर शामिल होंगे।
दिल्ली में फिर से पैर पसार रहा है कोरोना
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को कोरोना के 300 नए मामले सामने आए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,160 टेस्ट हुए। इनमें से 300 मामले पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 214 केस सामने आए थे। वहीं पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी से ज्यादा रहा था।
भारत में फिर पकड़ी कोरोना ने रफ्तार, 1 दिन में आए तीन हजार से ज्यादा नए मामले
Comments (0)