Poster War Delhi - देश की राजधानी दिल्ली पोस्टर वार का अखाड़ा बन गई हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बीच पोस्टर वार जारी है। (Poster War Delhi) बता दें कि, एक दिन पहले AAP पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने की कोशिश की तो दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 100 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की।
पीएम के बाद अब राजधानी में केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर
अब दिल्ली पुलिस की इस कार्यवाही के खिलाफ AAP पार्टी बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। राजधानी के जंतर-मंतर पर होने वाले इस प्रदर्शन में सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। इस बीच अब दिल्ली में आप पार्टी के कार्यालय के सामने ‘केजरीवाल हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगाए गए हैं।
पोस्टर विवाद, जानिए क्या है कहानी ( Poster War Delhi)
देश की राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर अवैध पोस्टर चस्पा करने के मामले में पुलिस ने 150 FIR दर्ज की हैं, जिनमें 36 FIR पीएम मोदी के पोस्टर से संबंधित हैं। वहीं इस मामले को लेकर 6 आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें प्रिटिग प्रेस के 2 मालिक, मारुति वैन का चालक और पोस्टर चस्पा करने वाले 3 कर्मचारी शामिल हैं। सभी को थाने से ही जमानत पर छोड़ भी दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने 1 मारुति वैन को भी जब्त
दिल्ली पुलिस ने एक राजनीतिक पार्टी के कार्यालय से अवैध पोस्टर लेकर राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर चस्पा करने के लिए जा रही 1 मारुति वैन को भी जब्त किया है। वैन में हजारों की संख्या में पोस्टर मिले हैं। आपको बता दें कि, पुलिस ने जिन पोस्टरों को बरामद किया हैं उन पर प्रिंटिग प्रेस का नाम नहीं लिखा है।
ये भी पढ़ें - MP News: चौथे कार्यकाल के ‘तीन साल बेमिसाल’ पर सीएम शिवराज देंगे मध्य प्रदेश के युवाओं को विशेष सौगात
Comments (0)