शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से आग्रह किया कि अगर कांग्रेस सांसद धीरज साहू भविष्य में भगवा पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें क्लीन चिट नहीं दी जाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस बारे में देश को आश्वस्त करना चाहिए।
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे क्या कहा?
महाराष्ट्र में 70,000 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले में अजीत पवार सहित नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) नेताओं के खिलाफ आरोपों का जिक्र करते हुए। चतुर्वेदी ने कहा कि अजीत पवार एनसीपी से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो गए। इसके चलते उनके खिलाफ ईडी और आईटी की कार्रवाई भी खत्म हो गई है।पापों से मुक्त नहीं किए जाएंगे भ्रष्टाचारी
उन्होंने कहा, "कांग्रेस को भ्रष्ट करार देने से पहले, बीजेपी को देश को आश्वस्त करना चाहिए कि अगर यह भ्रष्टाचारी भविष्य में पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें अपने पापों से मुक्त नहीं किया जाएगा।"Read More: जल्द होगी विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक, कॉमन एजेंडा और सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
Comments (0)