chandigarh: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने खालिस्तानी नेता और 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। भगवंत मान ने कहा है कि अगर अमृतपाल सरेंडर करता है, तो उसे टॉर्चर नहीं किया जाएगा। 14 दिनों से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह के बारे में अटकलें है कि वह अमृतसर में अकाल तख्त के सामने सरेंडर कर सकता है।
पुलिस कानून सीमा में रहकर करेगी काम: सीएम मान
सीएम मान से जब पूछा गया कि क्या अमृतपाल ने आत्मसमर्पण करने के लिए कोई शर्त रखी है तो उन्होंने कहा, "हम उसे भरोसा दिलाते हैं कि किसी तरह का टॉर्चर नहीं किया जाएगा, पुलिस कानून की सीमा में रहकर अपना काम करेगी।"
हाल ही में सामने आई अमृतपाल की वीडियो क्लीप
भगोड़े खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल ने गुरुवार (30 मार्च) को एक नया वीडियो जारी कर कहा था कि उसका सरेंडर करने का कोई इरादा नहीं है। उसने यह भी कहा था कि वह गिरफ्तारी से नहीं डरता और उसकी विदेश भागने की कोई योजना नहीं है। बता दें कि अमृतपाल सिंह ने वीडियो में बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की मांग करते हुए खुद को बागी बताया। कहा, 'मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता लेकिन बगावत के रास्ते पर इस तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं।'
पंजाब पुलिस का तलाशी अभियान जारी
इस बीच पंजाब पुलिस का अमृतपाल को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। बता दें कि पंजाब पुलिस ने होशियारपुर के एक गांव में ड्रोन तैनात किए थे। दो दिन पहले पंजाब पुलिस (CM Bhagwant Mann) ने होशियारपुर में एक संदिग्ध कार का पीछा किया था, जिसके बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस को शक था कि अमृतपाल सिंह और उसका खासमखास पप्पलप्रीत सिंह कार में सवार हो सकते हैं। पुलिस की खुफिया टीम ने कार बरामद की।
कहां है अमृतपाल?
अमृतपाल के बारे में इनपुट है कि वह एक बार फिर से पंजाब लौट आया है और अमृतसर में घुसने की फिराक में है। आईएसआई के इशारे पर अमृतपाल सिंह और उसका खासमखास पप्पलप्रीत सिंह नेपाल सीमा तक पहुंचे थे। यहां दोनों को नेपाल सीमा में प्रवेश करना था। जिसके बाद आईएसआई के स्लीपर सेल की मदद से अमृतपाल और पप्पलप्रीत को किसी दूसरे देश के आईएसआई के शेल्टर हाउस में भेजा जाना था। भारत सरकार की सख्ती की वजह से अमृतपाल भारत-नेपाल सीमा पार नहीं कर सका जिसके बाद आईएसआई ने अमृतपाल को वापस पंजाब लौटने का इशारा किया।
Read More- Ramnavmi के जुलूस के दौरान महाराष्ट्र में एक मंदिर पर पथराव, कई राज्यों में हिंसक झड़प
Comments (0)