झारखंड में एक बार फिर सोरेन सरकार बनने जा रही है। 28 नवंबर को शाम 4 बजे हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे। ये चौथी बार होगा जब वो राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह समेत इंडिया ब्लॉक के अन्य नेता शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस 4 मंत्री तय नहीं कर पा रही है
अभी तक तय हुआ कि अकेले हेमंत सोरेन ही शपथ लेंगे। ऐसे में कांग्रेस के रणनीतिकारों को लगा कि गठबंधन में अकेले सोरेन शपथ लेंगे, कांग्रेस से कोई नहीं होगा तो कांग्रेस नेतृत्व के वहां मौजूद रहने पर सवाल होंगे, ऐसे में आज देर शाम कांग्रेस रणनीतिकारों ने जेएमएम नेतृत्व से बात की है। इसके बाद हेमंत इस बात पर तैयार हैं कि कांग्रेस अपने मंत्रियों के नाम तय कर ले। कांग्रेस 4 मंत्री तय नहीं कर पा रही है। ऐसे में ये मामला अब सोनिया, राहुल और खरगे के पास गया है कि या तो चार या कोई एक नाम तय करें तो हेमंत से आगे की बात की जाए। नहीं तो हेमंत को अकेले ही शपथ लेने दी जाए। सूत्रों के मुताबिक, कल गांधी परिवार और खरगे संसद में रणनीतिकारों से आखिरी बात करके अंतिम फैसला लेंगे। तब तक ये मामला उलझा हुआ है।
Comments (0)