पप्पलप्रीत का एक CCTV फुटेज सामने आया है। यह फुटेज 29 मार्च को होशियारपुर के गांव नादलों का बताया जा रहा है। इसमें अमृतपाल (Amritpal Singh) के साथ साये की तरह चलने वाला पप्पलप्रीत सुबह 6.42 मिनट पर पार्क में जाता नजर आ रहा है। इस दौरान उसके साथ अमृतपाल नजर नहीं आ रहा है। अब इससे कयास लगाए जा रहे हैं की, पप्पलप्रीत अमृतपाल से अलग हो चूका है।
Amritpal Singh से अलग हुआ पप्पलप्रीत !
नया CCTV फुटेज सामने आने के बाद माना जा रहा है की अमृतपाल और पप्पलप्रीत अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए हैं। फिलहाल इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। पुलिस ने अमृतपाल के साथ फरार हुए ड्राइवर को पकड़ लिया है। ड्राईवर का नाम जोगा सिंह बताया जा रहा है। जोगा सिंह को लुधियाना के आगे सोनेवाल इलाके में पकड़ा गया है।
आखिर कौन है पप्पलप्रीत ?
पप्पलप्रीत सिंह को अमृतपाल (Amritpal Singh) का मेन हैंडलर कहा जा रहा है. अमृतपाल पप्पलप्रीत को अपना मेंटर मानता है। वह अमृतपाल का मीडिया सलाहकार भी है। पप्पलप्रीत पंजाब में खालिस्तान का माहौल खड़ा करने के लिए आईएसआई के सीधे संपर्क में है। वह राज्य में आतंकवाद फैलाने की साजिश में जुटा है। पप्पलप्रीत खुद को वीडियो जर्नलिस्ट और एक्टिविस्ट बताता है। इससे पहले 2017 में वह सिमरनजीत सिंह मान की पार्टी शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुआ था, लेकिन 9 महीने बाद ही उसने पार्टी छोड़ दी थी।
ग्रामीण विकास मंत्रालय को मिली बड़ी सफलता, 40 हजार से ज्यादा अमृत सरोवर बने
Comments (0)