पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में 2 लाख करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करने गए थे। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कई सारी बातें कही थी। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पीएम मोदी मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ते दिख रहे हैं।
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर नायडू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विकास के पक्षधर हैं। मैं उनसे प्रेरणा लेता हूं। पीएम की तारीफ में नायडू ने कहा कि वो अब सिर्फ एक भारतीय नेता नहीं हैं बल्कि एक ग्लोबल लीडर हैं। वह सभी वैश्विक नेताओं की तुलना में बहुत ऊंचे स्थान पर हैं।
पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में 2 लाख करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करने गए थे। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कई सारी बातें कही थी।
Comments (0)