केंद्र की मोदी सरकार ने देश तथा विदेश से पंजाब के सीएम भगवंत मान को खतरे की आशंका के मद्देनजर उन्हें ‘जेड-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा दी है। यहां आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, 49 वर्षीय भगवंत मान को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के VIP सुरक्षा दस्ते द्वारा सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी।
भगवंत मान को ‘जेड-प्लस’सुरक्षा दी जाएगी
सूत्रों के अनुसार, पंजाब के सीएम भगवंत मान को पूरे भारत में शीर्ष श्रेणी की ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा दी जाएगी और गृह मंत्रालय ने हाल में इसकी मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि, CRPF बहुत जल्द ही सीएम मान की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी और इसके लिए 55 सशस्त्र जवानों का दल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस की सुरक्षा के अलावा दी गयी ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा मुख्यमंत्री के आवास और उनके परिवार के निकट सदस्यों को दी जाएगी।इस वजह से उठी थी मांग
उन्होंने बताया कि, सीमावर्ती राज्य में खालिस्तानी गतिविधियों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को खतरे की आशंका के आकलन के दौरान केंद्रीय एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों ने सीएम मान को ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा देने की सिफारिश की। इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें ‘जेड-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा दी है।Read More: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली 'Y' कैटगरी की सुरक्षा, जानें क्यों
Comments (0)