कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 200 करोड़ से अधिक नकद मिले हैं। बता दें कि, कंग्रेस नेता ने रुपयों की गड्डी अलमारी में भरकर रखी थी।आयकर विभाग की टीमें अब तक जब्त की नोटों को गिन रही हैं। आपको बता दें कि, जब्त नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि, उन्हें गिनने के लिए मंगवाई गई मशीनें भी खराब हो गईं। वहीं अब इस मामले पर बीजेपा के साथ ही NDA के सहयोगी दल भी कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं।
पूर्व सीएम ने की पीएम की तारीफ
आयकर विभाग ने ये कैश बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी से जुड़े परिसरों से बरामद किए हैं। वहीं कंपनी के ऑफिस की अलमारियों और बेड से कैश रिकवर हुआ है।आयकर विभाग ने यह छापेमारी झारखंड और ओडिशा के कई शहरों में की है। वहीं इस मामले को लेकर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है।
यह मोदी राज है - मांझी
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बिना नाम लिए हुए राज्य के महागठबंधन के नेताओं पर हमला बोला है। मांझी ने लिखा कि - मोदी जी का राज है। झारखंड में तो यह प्रोमो चल रहा है, जल्द ही बिहार में पूरी फिल्म चलेगी। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि, भाई ये कैश तो कुछ नहीं, बिहार में कई ऐसे हैं जिनके पास इससे कई गुना ज्यादा माल है। वैसे भ्रष्ट नेताओं और नौकर शाहों को मैं बता दूं कि, यह मोदी राज है। यहां गरीबों के घरों से लूटे हुए हर पैसे का हिसाब देना होगा।
Comments (0)