केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम को लेकर हिसुआ तैयार है। रविवार की दोपहर इंटर विद्यालय हिसुआ के मैदान में शाह आमसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन व सुरक्षा को लेकर हर तरह की तैयारी की गई है। इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित होने वाली आम सभा को लेकर मंच और दर्शक दीर्घा पूरी तरह से सज चुका है।
तोरण द्वार से सजा शहर
अमित शाह (Amit Shah) के आगमन को लेकर उनके स्वागत में पूरे शहर को पोस्टर से सजा दिया गया है। अलग-अलग स्थलों पर दर्जनों तोरण द्वार बनाए गए हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के द्वारा स्वागत संदेश लिखे कई तोरण द्वार बनाए गए हैं। राजगीर रोड से लेकर इंटर विद्यालय हिसुआ तक दर्जनों तोरण द्वार बने हैं। इसके अलावा नवादा रोड और गया रोड में भी कई तोरण द्वार बनाए गए हैं।
यातायात व्यवस्था प्रभावित
रविवार को अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम को लेकर हिसुआ की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया गया है। सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक दैनिक यात्रियों को पथ बदलकर चलने का आदेश दिया गया है। दैनिक यात्री गाड़ी को हिसुआ नगर से बाहर ही चलने को कहा गया है। पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात हैं।
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे Amit Shah
रविवार को इंटर विद्यालय हिसुआ के मैदान से गृह मंत्री अमित शाह तीन बजे में आम सभा को संबोधित करेंगे।उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे। पूर्व में अमित शाह रविवार को दो सभा का संबोधन करने वाले थे, जिसको लेकर हिसुआ के समय में थोड़ी बदलाव देखी जा रही थी लेकिन सासाराम में होने वाले सभा को रद्द कर देने के बाद हिसुआ में समय के अनुसार कार्यक्रम होने की उम्मीद है।
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 3 हजार से भी ज्यादा नए केस
Comments (0)