कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा कि, उन्होंने खुद के बेहतर भविष्य के लिए अपनी पुरानी पार्टी छोड़ी है। चव्हाण ने कहा कि, कांग्रेस में बोलने पर भी सुधार नहीं होता है और पार्टी में चुनावी जंग लड़ने की धमक ही नहीं है। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि, जब पार्टी लड़ेगी ही नहीं तो जीतेगी कैसे। चव्हाण ने कहा कि, आम जनता की आज यही राय है कि, देश मोदी जी के नेतृत्व में चले।
कांग्रेस की कोई तैयारी नहीं दिख रही
चव्हाण ने कहा कि, मैं जिस पार्टी में रहा उसके लिए हमेशा ईमानदारी से काम काम किया। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस को मेहनत करके खड़ा करने की कोशिश की लेकिन मौजूदा हालात और चुनौतियों को देखते हुए कांग्रेस की कोई तैयारी नहीं दिख रही। युद्ध करने पर आप जीतेंगे या हारेंगे लेकिन युद्ध ही नहीं करेंगे तो क्या मतलब? महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने अपने बयान में आगे कहा कि, कांग्रेस का भविष्य और कांग्रेसी नेताओं का भविष्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और जब कांग्रेस ही खत्म हो जाएगी तो नेता भी खत्म हो जाएंगे। हमारा राज्य नेतृत्व पार्टी को खड़ा करने में नाकाम रहा है।
रमेश पर चव्हाण का पलटवार
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश पर हमला बोलते हुए अशोक चव्हाण ने कहा कि, जयराम रमेश बोल रहे हैं कि, मुझे योग्यता से ज्यादा कांग्रेस ने दिया, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि, मेरी योग्यता चुनाव जीतने की थी इसलिए ये मुझे मिला। पहली बार राज्यसभा जा रहा हूं। सिर्फ एक या दो बार चुनाव हारा हूं। योग्यता जनता तय करती है, आप तय नहीं करेंगे। चव्हाण ने कहा कि, मैं पार्टी बहुत पहले छोड़ सकता था, आदर्श (घोटाला) और जांच एजेंसी का दबाव होता तो 10 साल पहले पार्टी छोड़ देता लेकिन मैंने आकर तक ईमानदारी से पार्टी का काम किया।
Comments (0)