सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (9 जनवरी) को प्रयागराज के महाकुंभ डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम ने 550 से ज्यादा शटल बसें लगाई है। नगर विकास विभाग की ओर से 300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें लगाई गई है। इसके अलावा ई-रिक्शा से भी श्रद्धालु आवागमन कर सकेंगे, पार्किंग के लिए 5000 एकड़ जगह चिन्हित की गई है।
56 अतिरिक्त थाने बनाए गए हैं - सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी ने कहा कि, महाकुंभ सुरक्षित रहे इसके लिए 56 अतिरिक्त थाने बनाए गए हैं। हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, इसके लिए एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने आगे अपने बयान में आगे कहा कि, महाकुंभ 2025 में आने वाले आस्थावान श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो, इसके लिए सरकार स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाओं को जोड़कर व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।
महाकुंभ में कुल छह स्नान पर्व हैं - सीएम योगी
बीजेपी नेता ने बताया कि, सभी तेरह अखाड़ों ने अपने शिविर स्थापित कर लिए हैं, खाक चौक, दंडी बाड़ा और आचार्य की संस्थाएं भी लग गई है, प्रयागवाल भी अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं। सीएम ने बताया कि, एक दो दिन में हजारों की संख्या में कल्पवासी भी महाकुंभ में पहुंच जाएंगे। महाकुंभ में कुल छह स्नान पर्व हैं, लेकिन मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी का शाही स्नान रहेगा। यूपी के मुखिया ने आगे कहा कि, मौनी अमावस्या के 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, बसंत पंचमी पर 5 से 6 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, मकर संक्रांति के पर्व पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आने वाले हैं।
महाकुंभ के लिए रेलवे ने भी तैयारी - सीएम योगी
सीएम ने आगे बताया है कि, रेलवे के 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, प्रयागराज में पहले से ही एयर कनेक्टिविटी के लिए 10 शहरों से फ्लाइट थी। अब 14 नई फ्लाइट जोड़ी गई है, इसके अलावा 8000 बसें श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम की ओर से लगाई गई हैं। उन्होंने बताया है कि, मोबाइल टिकट काउंटर भी रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर खोले गए हैं। डिजिटल डिस्पले बोर्ड जगह-जगह लगाए गए हैं, जिस पर विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी मिलेगी।
Comments (0)