कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने शुक्रवार (16 फरवरी) को बिहार के सासाराम में किसान पंचायत को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सब कुछ कारोबारी गौतम अडानी को दिया जा रहा है, लेकिन किसानों और युवाओं की कोई बात नहीं हो रही है। सिर्फ और सिर्फ अडानी की बात हो रही है। वह ऐसे समय पर किसान पंचायत को संबोधित कर रहे हैं, जब किसानों का प्रदर्शन चल रहा है।
विकास के नाम पर सारी चीजें अडानी को सौंपी जा रही
राहुल के मुताबिक, एक तरफ किसान को सही रेट नहीं मिलता है, दूसरी तरफ किसान की जमीन खरीदी जा रही है। हम देश के विकास के खिलाफ हम नहीं है। हम यह सवाल उठा रहे हैं कि विकास किस प्रकार का हो रहा है और किसके लिए हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जिसे विकास कह रही है- वह किसान विरोधी और मजदूर विरोधी है। विकास के नाम पर सारी चीजें अडानी को सौंपी जा रही हैं। यह विकास नहीं है, चोरी है।
किसके लिए विकास हो रहा है
किसान पंचायत में अन्नदाताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने सवाल किया कि सबसे पहले ये पूछना चाहिए कि विकास किसके लिए हो रहा है। हम विकास के खिलाफ नहीं हैं। सबसे पहले सरकार से ये पूछा जाना चाहिए कि किसके लिए विकास हो रहा है और किस प्रकार का हो रहा है।
चुनाव के समय किए गए वादों को लेकर निशाना साधा
इससे पहले, राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए चुनाव के समय किए गए वादों को लेकर उन पर निशाना साधा। राहुल ने दो करोड़ नौकरियों, किसानों की आय दोगुना करने जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को नई गारंटियों से पहले पुरानी गारंटियों का हिसाब करना चाहिए। पीएम मोदी 10 सालों से झूठे सपनों का बाइस्कोप लेकर घूम रहे हैं। राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार मतलब झूठ और अन्याय की गारंटी, देश के सपनों के साथ कांग्रेस न्याय करेगी।
Comments (0)