मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने 3 बार के विधायक मोहन यादव को राज्य का नया मुख्यमंत्री घोषित किया है। इसके साथ ही राज्य के चर्चित सीएम शिवराज सिंह चौहान की विदाई हो गई है।
शिवराज नहीं बने सीएम तो अधीर हुए दुखी
आपको बता दें कि, एमपी के नए सीएम मोहन सिंह यादव को लगातार शुभकामनाएं मिल ही हैं। बीजेपी के साथ ही विपक्षी दल के नेता मोहन यादव को सीएम बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस के सीनियर नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शिवराज सिंह चौहान को सीएम पद न दिए जाने पर दुख प्रकट किया है।
अगर शिवराज सिंह चौहान नहीं होते तो...
मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया सीएम घोषित किए जाने पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, किसी को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन अगर हम पीछे मुड़कर देखें तो मुझे लगता है कि, मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के हालात बहुत नाज़ुक थे और शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में ही बीजेपी मध्य प्रदेश में जीत हासिल कर पाई। उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा के तो सब लोग पीएम मोदी को ही श्रेय देना चाहते हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि, अगर शिवराज सिंह चौहान नहीं होते तो भाजपा के लिए मध्य प्रदेश में जीतना मुश्किल होता।
Comments (0)