Farooq Abdullah - नेशनल कांफ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने (Farooq Abdullah) कहा है कि, श्रीराम केवल हिन्दुओं के भगवान नहीं है, वह मुस्लिमों, ईसाईयों सभी के लिए भगवान हैं। भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि, भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहने के लिए सिर्फ राम के नाम का इस्तेमाल करती है, मगर राम अकेले हिंदुओं के भगवान नहीं हैं।
भगवान राम सभी के भगवान हैं - Farooq Abdullah
जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के चीफ ने कहा कि, भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के भगवान नहीं हैं। कृपया इस धारणा को अपने दिमाग से निकाल दें। भगवान राम सभी के भगवान हैं। चाहे वह मुस्लिम हों या ईसाई या अमेरिकी या रूसी, जो उनमें आस्था रखते हैं।
BJP को राम से नहीं, बल्कि सत्ता से प्यार है
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, जो लोग आपके पास यह कहते हुए आते हैं कि, हम सिर्फ राम के शिष्य हैं, वे मूर्ख हैं। वे राम के नाम पर बेचना चाहते हैं। उन्हें राम से नहीं बल्कि सत्ता से प्यार है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि, जब जम्मू-कश्मीर में चुनावों का ऐलान होगा, तो वे आम आदमी का ध्यान हटाने के लिए राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
फारूक अब्दुल्ला ने EVM को लेकर उठाए सवाल
वहीं विपक्षी एकता को लेकर पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि, हमारी एकता में कोई बाधा नहीं होगी। चाहे वह कांग्रेस हो, NC, या पैंथर्स। हम लोगों के लिए लड़ेंगे और मरेंगे। मगर हम सभी एकजुट रहेंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने विपक्ष का साथ देते हुए EVM को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, लोगों से इसके (EVM) इस्तेमाल को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा।
अब्दुल्ला हमेशा से ही राम मंदिर बनाने और अनुच्छेद 370 हटाने के विरोधी रहे है
आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला अयोध्या में राम मंदिर बनाने और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के विरोधी रहे हैं। और वो अक्सर पड़ोसी देश पाकिस्तान से बात करने के पक्ष में खड़े देखे गए है।
ये भी पढ़ें - Karnataka: केंद्रीय मंत्री का कर्नाटक दौरा, योदियुरप्पा के घर नाश्ता करने पहुंचे शाह, सीएम बोम्मई भी रहे मौजूद
Comments (0)