New Delhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के तीन दशक पुरानी घटना को याद करते हुए जोशीले भाषण को साझा किया और कहा, 'यह हमारी विरासत है।' दरअसल, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता के छिन जाने के बाद से ही विपक्षी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहें हैं।
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
राजघाट पर 'संकल्प सत्याग्रह' को संबोधित करते हुए 2019 के मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा और उसके बाद लोकसभा से उनकी अयोग्यता के विरोध में, प्रियंका गांधी ने सत्तारूढ़ भाजपा पर 'शहीद के बेटे को देशद्रोही कहने' और 'कश्मीरी पंडित समाज के रीति-रिवाजों का अपमान करने' का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सच्चाई, साहस और बलिदान- यही हमारी विरासत है और यही हमारी ताकत भी है।'
प्रियंका ने कहा, 'यह 32 साल पहले की बात है, मेरे पिता (राजीव गांधी) की शवयात्रा तीनमूर्ति भवन से निकल रही थी।'
प्रियंका गांधी ने कहा, 'मेरे पिता का शरीर इस तिरंगे में लिपटा हुआ था। उस शहीद पिता का संसद में अपमान होता है। आप उस शहीद के बेटे को देशद्रोही कहते हैं।
पीएम मोदी को लेकर प्रियंका ने दिया ये बयान
उन्होंने कहा, ‘आपके प्रधानमंत्री संसद में पूछते हैं कि यह परिवार नेहरू का उपनाम क्यों नहीं रखता है, पूरे परिवार का अपमान किया जाता है, कश्मीरी पंडित समुदाय के रीति-रिवाजों का अपमान किया जाता है। लेकिन आपके खिलाफ कोई मामला नहीं है, आपको दो साल की सजा नहीं मिलती है, आपको संसद से बाहर नहीं किया जाता है, आपको कई सालों तक चुनाव लड़ने से नहीं रोका जाता है।
Comments (0)