दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के आपत्तिजनक पोस्टरों के प्रदर्शन के संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं। इन पोस्टरों में लिखा था, "मोदी हटाओ-देश बचाओ"। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक के मुताबिक, पूरे दिल्ली शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बैनर लगाए गए हैं। इस पर अभी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन (आपत्तिजनक) पोस्टरों में प्रिंटिंग मशीन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
AAP से जुड़ा है पोस्टरों का लिंक (PM Modi)
स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक के मुताबिक, अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन बैनर्स का कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है। दीपेंद्र पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुख्यालय से निकलते ही पुलिस ने वैन को रोक दिया, कई बैनरों को जब्त कर लिया और मौके पर ही गिरफ्तारियां कर लीं। उन्होंने कहा कि प्रिटिंग प्रेस एक्ट और संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है।
पहले भी करी पोस्टरों की डिलीवरी
पूरे दिल्ली शहर (PM Modi) से करीब 2000 पोस्टरों को हटाया गया है। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि 'आप' कार्यालय से निकलते हुए जिस वैन को रोका गया उससे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। उस शख्स ने बताया कि उसके मालिक ने उसे यहां पर पोस्टरों की डिलीवरी के लिए कहा था। दीपेंद्र पाठक ने कहा कि उस शख्स ने एक दिन पहले भी पोस्टरों की डिलीवरी की थी।
दो प्रिंटिंग प्रेस फर्मों को दिया था ऑर्डर
पुलिस के मुताबिक, दो प्रिंटिंग प्रेस फर्मों को 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर दिया गया था और कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक पोस्टरों को अलग-अलग इलाकों में लगाया। अपने प्रिंटिंग प्रेस का नाम पोस्टरों पर प्रकाशित नहीं करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया गया है।
https://ind24.tv/supreme-court-refuses-to-hear-individual-cases-of-accepting-old-notes/
Comments (0)