राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का हुआ एलान
राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होते ही भजनलाल शर्मा के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है. भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने और पहली बार में ही मुख्यमंत्री बन गए हैं. भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा आए हैं. भजनलाल शर्मा के अलावा दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बसुंधरा राजे सिंधिया को एक पर्ची सौंपी थी. इस पर्ची में मुख्यमंत्री के नाम का उल्लेख किया गया था.
भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा भाजपा में लंबे समय से काम कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश महामंत्री के पद की जिम्मेदारी भी उठाई है. भजनलाल शर्मा पहली बार चुनाव लड़े थे. बीजेपी ने उन्हें जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव लड़ाया था.
Comments (0)