प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जारी हैं। 13 जनवरी 2025 से शाही स्नान शुरू होगा। इस दौरान देशभर से साधु-संत व श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। प्रयागराज में इन साधु संतों का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद है।
महाकुंभ में करोड़ों लोगों के आने की संभावना है
इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाकुंभ के मद्देनजर सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बीजेपी नेता पाठक ने कहा कि, महाकुंभ में करोड़ों लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में सड़कों पर 125 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है जो 15 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (एएलएस) से लैस है, जो कि आपातकालीन स्थिति में बेसिक लाइफ सपोर्ट देने का काम करता है।
एयर एंबुलेंस और 7 जल एंबुलेंस की व्यवस्था की गई
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, एयर एंबुलेंस और 7 जल एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई। महाकुंभ के मद्देनजर 7 जल एंबुलेंस में से एक को आज ही तैनात कर दिया जाएगा और बाकियों की तैनाती शुक्रवार को होगी। सरकार द्वारा किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए खास व्यवस्थाएं की गई हैं। ब्रजेश पाठक ने खालिस्तानी धमकी को लेकर कहा कि, यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। योगी सरकार द्वारा सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी। यह कोई बड़ी समस्या नहीं है।
कुंभ की पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर ली
बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, कुंभ को लेकर योगी सरकार ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है। श्रद्धालुओं की महाकुंभ की यात्रा सहज आसान हो सके और उन्हें किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की है।
Comments (0)