राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित होनी है, जिसमें कांग्रेस से संभावित नामों पर स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि, बैठक के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। वहीं, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दीपक बैज समेत कई नेता शामिल होंगे।
कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल आज पार्टी हाईकमान और छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी, प्रदेश प्रभारी के साथ संभावित लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगी। इस बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दीपक बैज दिल्ली रवाना हो गए हैं।
आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है। इस बैठक के बाद लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है।
Comments (0)