उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर बीते रविवार को हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। हालांकि, मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार यानी आज कोर्ट में पेश की जाएगी। संभल में आज पुलिस अलर्ट मोड में है। जुमे की नमाज से पहले शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। संभल में आज भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। शहर में PAC की 15 कंपनियां और RAF की 2 कंपनियां तैनात हैं। 10 जिलों की पुलिस इलाके में गश्त कर रही है। इसके अलावा दंगा निरोधी दस्ते की टीम शहर में विशेष निगरानी कर रही है। ड्रोन और CCTV कैमरों से मस्जिद के आसपास के इलाकों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर बीते रविवार को हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।
Comments (0)