महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में प्रचंड जीत के बाद महायुति के सामने सूबे के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करना बड़ी चुनौती बनी हुई है। जहां एक तरफ बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए फाइनल माना जा रहा है, तो वहीं कई नेता चाहते हैं कि, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को दोबारा मौका मिलना चाहिए।
हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे
अब इसको लेकर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा का बड़ा बयान सामने आया है। नवनीत राणा ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि, हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे क्योंकि उन्होंने प्रचार के दौरान कभी हमारा मॉरल कम नहीं होने दिया। इनके अलावा एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम का समर्थन किया है।
उद्धव केवल खुद को सीएम देखना चाहते हैं
बीजेपी की फायर ब्रांड नेता नवनीत राणा ने कहा कि, उद्धव ठाकरे जब भारतीय जनता पार्टी के साथ थे तो उनकी कुछ सीट ज्यादा आई थी, लेकिन तब उन्हें बीजेपी नहीं पसंद थी। अब कांग्रेस के साथ हैं और कम सीट आई हैं तो उन्हें यह भी नहीं पसंद। नवनीत राणा ने आगे अपने बयान में कहा कि, उद्धव ठाकरे को न ही कम और न ही ज्यादा सीटें देने वाली पार्टी पसंद है। वो केवल खुद को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।
शिंदे फिर से मुख्यमंत्री बनें - शाइनाएनसी
वहीं, शिवसेना नेता शाइना एनसी की इच्छा है कि, एकनाथ शिंदे फिर से मुख्यमंत्री बनें। शाइना एनसी ने कहा कि, एकनाथ शिंदे ने जमीन पर आकर काम किया है। उन पर कभी किसी तरह के आरोप नहीं लगे। उन्होंने हमेशा आम आदमी के विकास में योगदान दिया और एक टीम लीडर की तरह महायुति को जीत दिलाई। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर वह सीएम के रूप में पहली पसंद हैं।
Comments (0)