नई दिल्लीर. एयरपोर्ट से लगातार ड्रग्सक तस्कररी की कुछ कामयाब और कुछ नाकामयाब कोशिशें होती हैं, यह बात हम सभी को पता है. लेकिन क्यात आपको यह पता कि हर एयरपोर्ट से ड्रग्सो की तस्कलरी का अलग ट्रेंड हैं. तस्कडरों ये तय कर रखा है कि उन्हें किस एयरपोर्ट से किस ड्रग्स की तस्कंरी करनी है.
दरअसल, यह खुलासा सीआईएसएफ द्वारा विभिन्न एयरपोर्ट से की गई ड्रग्सर की बरामगी के बाद हुई है. सीआईएसएफ ने 2019 से अब तक करीब 75 करोड़ से अधिक रुपए का ड्रग्स विभिन्न एयरपोर्ट से बरामद कर कस्टम और नारकोटिक्स7 कंट्रोल ब्यूारो को सौंपा है.
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से की है करीब 51 करोड़ रुपए के ड्रग्स की बरामदगी
Comments (0)