New Delhi: देश में एक बार फिर कोरोना (Corona In India) तेजी से पैर पसार रहा है। बीतें दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बता दें कि भारत में पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, आज भी कोरोना के नए मामले एक हजार से अधिक रिकॉर्ड किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कोरोना के आंकड़े जारी किए। जिसके अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के वायरस के 1,249 नए मामले सामने आए हैं।
7 हजार पार हुई एक्टिव केस की संख्या
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 हजार 927 हो गई है। तो वहीं कोरोना वायरस से कर्नाटक और गुजरात में एक-एक मौत हुई। जिसके मुताबिक देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाथ 30 हजार 818 हो गई है। यह आंकड़े सुबह 8 बजे अपडेट किए गए हैं।
ये है साप्ताहिक रिकवरी रेट
वहीं कोरोना वायरस (Corona In India) में दैनिक सकारात्मकता 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Positivity Rate) 1.14 प्रतिशत आंकी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड के सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है।
देश में अब तक कोविड के कुल मरीजों की संख्या 4 करोड़ पार
बता दें कि कल भी कोविड के हजार से अधिक मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कल भारत में संक्रमण के 1,300 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,99,418 हो गई थी। वहीं, कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई थी।
Read More- PM Modi ने देशवासियों को रमजान की दी बधाईयां, बोले- ‘यह त्योहार समाज में एकता और भाईचारा लेकर आएगा’
Comments (0)