बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हमला बोलते हुए कहा कि, उनका ( नीतीश कुमार) उसी दिन अंत हो गया था, जिस दिन उन्होंने सदन के अंदर महिलाओं का अपमान किया था। बीजेपी नेता ने आगे अपने इस बयान में कहा कि, वे ( सीएम नीतीश) कामसूत्र के नए रचियता बन गए हैं।
बीजेपी नेता ने दी नीतीश कुमार को चुनौती
बीजेपी सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप है कि, बिहार के सीएम ने महिलाओं का अपमान किया है, जिससे उनकी सारी इज्जत खत्म हो गई है।
नीतीश का उसी दिन अंत हो गया था...
गिरिराज सिंह ने कहा कि, नीतीश कुमार ने जिस दिन बिहार की विधानसभा और विधान परिषद में जो ज्ञान दिया था, महिलाओं का अपमान किया था और कामसूत्र के नए रचयिता बन गए। पूरे देश में उनकी जो भी बची खुची साख थी, वो मिट्टी में मिल गई है। वैसे रैली निकालने के लिए किसी को मनहाई नहीं है, रैली निकाल सकते हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि, लेकिन, मैं एक और आग्रह करना चाहता हूं कि, अगर हिम्मत हो तो उसी रैली में नीतीश कुमार वाराणसी से पीाएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर दे।
Comments (0)