Bageshwar Baba - सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया। बता दें कि, बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Baba) के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर कुछ तस्वीरें शेयर की गईं, जिनमें असम के मुखिया बाबा से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सीएम सरमा को 'हिंदू हृदय सम्राट' बताया
बागेश्वर धाम सरकार की तरफ से ट्वीट में सीएम सरमा को 'हिंदू हृदय सम्राट' के कहकर संबोधित किया गया है। आपको बता दें कि, हिंदू नववर्ष के अवसर पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री असम पहुंचे थे। जहां दोनों की भेट हुई। वहीं बागेश्वर धाम सरकार की तरफ से ट्वीट में लिखा गया है कि, हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर हिंदू हृदय सम्राट और असम के यशस्वी मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के विशेष आग्रह और अनुरोध पर पूज्य सरकार का शुभ आगमन।
ये बड़ी हस्तियां आ चुकी हैं बाबा बागेश्वर के साथ नजर
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के अलावा 'बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें - CBI Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5 हजार पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख
भारत हिंदू राष्ट्र बनकर ही रहेगा - Bageshwar Baba
बता दें कि, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दरबार और बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल में बाबा ने जोर देकर कहा कि, भारत हिंदू राष्ट्र बनकर ही रहेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि, अगली दफा जब वह पहुंचे तो पूरा राज्य ( महाराष्ट्र ) राममय दिखे। उन्होंने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें - Indian Railway: ट्रेनों में एसी-3 इकोनामी का किराया हुआ सस्ता, प्री बुक टिकट का अतिरिक्त पैसा होगा वापस
Comments (0)