लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं। ED की तरफ से लिए गए इस एक्शन के बाद पूरी दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के चीफ की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा रोष नजर आ रहा है। आप कार्यकर्ताओं ने इस एक्शन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी मोर्चा सँभालते हुए आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू कर दी है।
कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के चलते आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू करते हुए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।
Comments (0)