chaitra navratri festival - आज से चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई। आज से नौ दिन तक मंदिरों में मातारानी की आराधना में विशेष अनुष्ठान होंगे और मां की पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर-मंदिर जाएंगे। घरों में भी लोग घट स्थापना कर, अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करेंगे। (chaitra navratri festival) चैत्र माह की प्रतिपदा से नव संवत्सर भी प्रारंभ हो गया है।
चैत्र नवरात्र पर्व में श्रद्धालु 9 दिन तक देवी के 9 स्वरूपों की आराधना कर रहे हैं
वहीं चैत्र नवरात्र पर्व में श्रद्धालु 9 दिन तक देवी के 9 स्वरूपों की आराधना कर रहे हैं। नव संवत्सर के शुरू होने पर लोग घरों पर भगवा ध्वज लगा रहे हैं। तिलक लगाकर हिंदू नववर्ष की शुरुआत पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। नवरात्र पर्व के अवसर पर मंदिरों में विशेष साजसज्जा की गई है। हिन्दू पंचांग के अनुसार बुधवार को प्रतिपदा के साथ नव संवत्सर प्रारंभ हो गया है।
पीएम मोदी ने देशवासियों को नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा की बधाई दी
पीएम मोदी ने बुधवार को देशवासियों को नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह आदि त्योहारों की बधाई दी और उनके खुशहाल जीवन की कामना की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, देशवासियों को नव संवत्सर की असीम शुभकामनाएं। वहीं पीएम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं, श्रद्धा और भक्ति का यह पावन-पुनीत अवसर देशवासियों के जीवन को सुख-संपदा और सौभाग्य से रोशन करे।जय माता दी ।
ये त्योहार हमारे देश की संस्कृति और समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं
पीएम मोदी ने अलग-अलग ट्वीट कर देशवासियों को उगादि, नवरेह, गुड़ी पड़वा, चेती चांद आदि त्योहारों की भी बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ये त्योहार पारंपरिक हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के अवसर पर मनाए जाते हैं और हमारे देश की संस्कृति और समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं।
ये भी पढ़ें - PM Modi के खिलाफ दिल्ली में आपत्तिजनक पोस्टर, क्या AAP से जुड़ा है पोस्टरों का लिंक ?
Comments (0)