हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में HAL ने रिकॉर्ड 26,500 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया। एक ट्वीट में, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने कहा कि, पिछले वित्तीय वर्ष में ₹24,620 राजस्व की तुलना में इस बार आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। HAL की इस उपलब्धि पर शनिवार को पीएम मोदी ने ट्विट कर एचएएल की टीम को बधाई दी।
HAL ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड
HAL ने इस साल वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड तोड़ राजस्व अर्जित किया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने वित्तीय 2022-23 में करीब 26,500 करोड़ रुपये (अनंतिम और अलेखापरीक्षित) की अपना उच्चतम राजस्व हासिल किया है। कंपनी के मुताबिक इस वित्त वर्ष के राजस्व में आठ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जो अबतक का सबसे अधिक राजस्व है। इससे पहले बीते वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंपनी का राजस्व 24,620 करोड़ रुपये था।
पीएम मोदी ने की सराहना
पीएम मोदी ने शनिवार को HAL के उच्चतम राजस्व हासिल करने पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बधाई दी। पीएम ने HAL की पोस्ट को रिट्विट करते हुए लिखा कि, मैं एचएएल की पूरी टीम की उनके उल्लेखनीय उत्साह और जुनून के लिए सराहना करता हूं।
साथ ही पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ट्विट को रिट्विट कर लिखा कि, “उत्कृष्ट! भारत की प्रतिभा और 'मेक इन इंडिया' के प्रति उत्साह की स्पष्ट अभिव्यक्ति। यह, यह भी दर्शाता है कि पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में सुधार अच्छे परिणाम दे रहे हैं। हमारी सरकार भारत को एक रक्षा उत्पादन केंद्र बनाने के प्रयासों का समर्थन करती रहेगी”
हिमंता ने केजरीवाल को दी चुनौती, कहा- मेरे खिलाफ बोला तो कर दूंगा मानहानि का मुकदमा
Comments (0)