जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी की है। इस लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिसमें से पहले चरण के लिए 15 और दूसरे चरण के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम मौजूद हैं। वहीं, तीसरे चरण के लिए 19 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की है। आपको बता दें कि, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा पर भरोसा जताते हुए उन्हें नागोटा सीट से उम्मीदवार के रूप में चुना है। देवेंद्र राणा नेशनल कांफ्रेंस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे। इस लिस्ट में 2 कश्मीर पंडितों का नाम भी शामिल है। BJP ने शंगस-अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, तो वहीं हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया है।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी की है। इस लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
Comments (0)