New Delhi: अडानी मुद्दे पर कांग्रेस (Jairam Ramesh) लगातार जेपीसी जांच की मांग कर रही है। संसद में भी जमकर इसकी मांग उठी, जिसके चलते लगातार सात दिनों से संसद में काम भी नहीं हो पा रहा है। वहीं, अब कांग्रेस ने इसको लेकर फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को आड़े हाथों लिया है। जयराम ने कहा कि जेपीसी का गठन 1992 में हुआ था, जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी। जेपीसी का गठन 2001 में वाजपेयी सरकार के दौरान भी हुआ था। दोनों बार शेयर बाजार घोटाले को लेकर जेपीसी का गठन हुआ था। इस बार यह घोटाला केवल शेयर बाजार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पीएम मोदी और सरकार की नीतियों और इरादों से भी जुड़ा है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि 'अडानी जी चुप्पी तोड़िए'। हम कह रहे हैं 'मोदी जी चुप्पी तोड़िए।'
हम सिर्फ जेपीसी में ही सवाल उठा सकते हैं: जयराम रमेश
जयराम रमेश ने जेपीसी जांच की मांग भी दोहराई। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो विशेषज्ञों की समिति बनाई है, वह अडानी केंद्रित है। वह अडानी से सवाल पूछेगी, लेकिन हम पीएम मोदी और सरकार से सवाल कर रहे हैं। हमारे सवाल सिर्फ जेपीसी में ही उठाए जा सकते हैं, सुप्रीम कोर्ट की समिति इस बारे में सोचेगी भी नहीं।
लोकसभा में बिना चर्चा पारित हुआ जम्मू-कश्मीर का बजट
उधर, संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को राहुल गांधी के लंदन में लोकतंत्र पर दिए बयान और अदाणी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। लगातार सातवें दिन संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई और हंगामे के बीच ही जम्मू-कश्मीर का बजट लोकसभा में बिना चर्चा के पारित कर दिया गया। सियासी घमासान के बीच अब सरकार और विपक्ष संसद ठप होने के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने लगे हैं।
Read More- UK High Commission: अलर्ट के बावजूद UK नहीं समझा, अब भारत देगा ‘जैसे को तैसा’ वाला जवाब
Comments (0)