अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर आज यानी की शनिवार से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी है। आपको बता दें कि, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर रामनगरी को फूलों से सजाया गया है। आज यानी की शनिवार सुबह से ही राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा है
वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया है कि, 11 से 13 जनवरी तक अयोध्या में उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिनों के लिए सभी आरती पास को निरस्त किया गया है। राम मंदिर में दर्शन के आने वाले श्रद्धालु आरती के दौरान रामलला के दर्शन करते हुए बाहर निकल जाएंगे। इस बीच, अयोध्या जिला प्रशासन ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को देखते हुए रामनगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा है।
11 जनवरी को मनाई जाएगी प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह
इस आयोजन को धूमधाम से मनाने की सबी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एक तरफ महाकुंभ से सजी अयोध्या नगरी का अलग ही रंग है। उस पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ ने इसे सोने पर सुहागा बना दिया है। रामलला मंदिर के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हवाले से बताया गया कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में मंदिर की स्थापना का एक वर्ष पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी विक्रम संवत 2001 को 11 जनवरी को पूरा हो जाएगा।
सीएम योगी करेंगे रामलला का अभिषेक
महासचिव चंपत राय ने यह भी बताया गया कि, 11 जनवरी से शुरू हो रहे समारोह में इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। वह गर्भगृह में जाकर रामलला का अभिषेक करेंगे। और उन्हें पीतांबरी पहनाएंगे। जो दिल्ली से तैयार होकर आई है। इसकी बुनाई और कढ़ाई सोने और चांदी के धागों से की गई है।
Comments (0)