शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बार फिर शानदार मौका है। देश के तीन राज्यों में शिक्षक, हेडमास्टर के कुल 57,673 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। आपको बता दें कि शिक्षक और हेडमास्टर के कुल 57,673 पदों पर भर्ती बिहार, तेलंगाना और पंजाब में निकाली गई है।
बिहार में 46,308 पदों पर भर्ती
बिहार में हेडमास्टर और हेडटीचर के पदों पर निकाली गई है। बिहार लोक सेवा आयोग ने प्राइमरी स्कूलों के लिए हेडमास्टर और हेडटीचर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी। वहीं, एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हेडमास्टर के 6061 पद पर और हेडटीचर के 40,247 पद भरे जाएंगे। जो उम्मीदवारों इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह इस ऑफिशियल वेबासाइट www.bpsc.bihar.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
तेलंगाना में टीचर्स के 11,062 पदों पर भर्ती
तेलंगाना राज्य सरकार ने प्रदेश के शिक्षा विभाग में टीचर्स के 11,062 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें भर्ती प्रक्रिया के जरिए स्कूल असिस्टेंट के 2,629 पद, भाषाविदों के 727 पद, पीईटी के 182 पद, एसजीटी के 6,508 पद, स्पेशल कैटेगरी के स्कूल असिस्टेंट के 220 पद और सेकेंडरी ग्रेड टीचर्स के 796 पदों को भरा जाएगा। इन सभी पदों पर भर्ती डिस्ट्रिक्ट सेलेक्शन कमिटी के माध्यम से की जाएगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू होगी और 2 अप्रैल तक चलेगी। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवर इस ऑफिशियल वेबसाइट schooledu.telangana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।
पंजाब में 303 शिक्षक के पदों पर भर्ती
वहीं पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, टीजीटी शिक्षक के 303 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू भी हो चुकी है और एप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2024 है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस ऑफिशियल वेबसाइट www.chdeducation.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Comments (0)