New Delhi: देश में कोरोना (Coronavirus In India) के मामले तेजी से बढ़ रहें है। स्वास्थ्य मंत्रालय कई दिनों से रोजाना लोगों को सचेत रहने के निर्देश दे रहा है। इसी बीच अब केंद्र सरकार भी कोरोना संक्रमण को लेकर एक्शन में आ गई है। बता दें कि पीएम मोदी भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं, इसी के चलते कोरोना को लेकर आज हाई लेवल बैठक भी बुलाई गई है।
साढ़े 4 बजे बुलाई बैठक
पीएम मोदी ने आज दोपहर साढ़े चार बजे हाई लेवल बैठक बुलाई है। बैठक में कोविड से संबंधित स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

इतनी हुई कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या
गौरतलब है कि देश (Coronavirus In India) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर अब 7,026 हो गए हैं। इस अवधि में पांच लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में एक-एक शख्स की मौत हुई है।
इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी जारी है। भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.64 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। 102.73 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इसके अलावा 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। साथ ही 22.71 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।
Comments (0)