आज यानि 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा। इस खास मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को पौष पूर्णिमा की बधाई दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह उठकर देशवासियों को पौष पूर्णिमा की बधाई दी।
सीएम योगी ने दी पौष पूर्णिमा की बधाई
सीएम योगी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि, पौष पूर्णिमा की बधाई। विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुंभ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुंभ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुंभ पर्व।
पौष पूर्णिमा से महाकुंभ का आगाज
आपको बता दें कि, महाकुंभ 2025 आज यानी की सोमवार यानि आज पौष पूर्णिमा के पावन मौके पर पहले प्रमुख स्नान (अमृत) अनुष्ठान के साथ शुरू हो जाएगा। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर होने वाले आस्था के इस महा आयोजन में अगले 45 दिनों के दौरान अध्यात्म के अनेक रंग बिखरते नजर आएंगे।
Comments (0)