New Delhi: भगौड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) को खुला चैलेंज दिया है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने गुरुवार (30 मार्च) को कहा कि मैं लोगों के बीच आऊंगा। मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता, मैं विदेश भागने वाला नहीं हूं, मैंने अपने केश कत्ल नहीं करवाए। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार वहीर (धार्मिक जागरूकता यात्रा) निकाले और यह वहीर अकाल तख्त साहिब यानी अमृतसर से शुरू होकर बैसाखी पर तख्त दमदमा साहिब तलवंडी साबो में खत्म हो।
गुरूवार को ऑडियो क्लिप भी आया था सामने
अमृतपाल सिंह ने आगे कहा कि वहां बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाया जाए। मैं गिरफ्तार होने से नहीं डरता, लेकिन बगावत के रास्ते पर इस तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ती है। इससे पहले अमृतपाल का गुरुवार की दोपहर को एक कथित ऑडियो क्लिप भी सामने आया था। इसमें वह अपने आत्मसमर्पण पर बातचीत करने की अटकलों को खारिज करते सुना गया और उसने अकाल तख्त से “सरबत खालसा” बुलाने के लिए फिर से कहा।
वीडियो क्लिप में सामने आया ये मुद्दा
इससे एक दिन पहले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल (Amritpal Singh) का सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो और सामने आया था। इसमें उसने सिखों के सर्वोच्च निकाय के जत्थेदार को समुदाय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सम्मेलन बुलाने को कहा था। वीडियो क्लिप में भी उसने यह तर्क देने की कोशिश की थी कि मुद्दा सिर्फ उसकी गिरफ्तारी का नहीं है, बल्कि सिक्ख समुदाय की बड़ी चिंताओं का भी है।
अमृतपाल की तलाश जारी
पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने होशियारपुर गांव और आस-पास के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था। पुलिस ने घर-घर जाकर तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन के सदस्यों के खिलाफ 18 मार्च को कार्रवाई शुरू की थी। तब से अमृतपाल सिंह फरार है।
Comments (0)