सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा है कि, ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के लिए भी चुनाव है। जहां एक तरफ संविधान को खत्म करना चाहते हैं वहीं दूसरी तरफ संविधान को बचाने वाले लोग हैं। इस दौरान उन्होंने चुनावी बॉन्ड के नाम पर देशभर में वसूली व वैक्सीन वाली कंपनी से भी चंदा वसूल लिया इसको भी लेकर बयान दिया है।
भाजपा की हर बात झूठी निकली
अखिलेश यादव ने जनसभा में संबोधन करते हुए बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, भाजपा की हर बात झूठी निकली, सपा प्रमुख ने जनता से पूछा कि, किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, कौन किसान खुशहाल है, बताओ। सरकार फसल की कीमत नहीं दे पा रही है, महंगाई बढ़ाकर किसान को परेशान किया है।
10 साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है
उन्होंने आगे कहा कि, 10 साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। ये लोग विश्वगुरू बनने का दावा करते हैं। वहीं आगे युवाओं के रोजगार को लेकर सपा प्रमुख ने कहा कि, युवा नौकरी नहीं पा रहे, पेपर लीक कराया जा रहा है। जितनी परीक्षा हुई, हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। ये पहली सरकार है जिसका लीकेज नहीं रुक रहा है।
बीजेपी वालों को नींद नहीं आ रही है
पूर्व सीएम अखिलेश यादन ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी वालों को नींद नहीं आ रही है। बीजेपी पुलिस वालों की नौकरी तीन साल कर देगी। भाजपा और आरएसएस दोनों मिलकर आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन जब-अब वोट की चिंता हुई तो अपने बयान से पलट गए। अखिलेश यादव ने कहा कि, जनता इस बार बीजेपी की बैंड-बाजे के साथ विदाई करेंगी।
Comments (0)