अकाल तख्त के जत्थेदार ने अमृतपाल (Amritpal Singh) के लिए सिख निकाय में संदेश जारी करते हुए कहा है कि अमृतपाल को आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। इसके साथ ही अकाल तख्त ने पुलिस की क्षमता पर कई सवाल भी खड़े किए हैं।
पुलिस की क्षमता पर उठाए सवाल
अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने जांच में सहयोग करते हुए अमृतपाल (Amritpal Singh) से आत्मसमर्पण करने को कहा है। दूसरी तरफ उन्होंने अमृतपाल के अभी तक नहीं मिलने पर पुलिस की क्षमता पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इतनी ताकत होने के बावजूद भी वे अमृतपाल को नहीं पकड़ पाए। जत्थेदार ने आदेश देते हुए कहा है कि अगर अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, तो मैं उन्हें पुलिस के सामने आने का आदेश देता हूं।
फरार है Amritpal Singh
खालिस्तानी अमृतपाल 18 मार्च से फरार है। पुलिस उसे पकड़ने की जद्दोजहद में लगी हुई है। हाल ही में पुलिस के हाथ एक कार लगी थी, जिसमें पुलिस ने एक तलवार, एक बंदूक और ढेर सारे हथियार बरामद किए थे। अमृतपाल की कई तस्वीरें अन्य राज्यों में भेज दी गई हैं। अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने उसके और उसके साथियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जारी कर दिया है।
माता-पिता ने जताई आशंका
फरार अमृतपाल (Amritpal Singh) के माता-पिता यह आशंका लगा रहे हैं कि पुलिस अमृतपाल को पकड़ चुकी है। परिजनों ने पुलिस से कहा कि अमृतपाल मामले में पकड़े गए सिख युवकों ने उतने बड़े अपराध नहीं किए हैं, जितने कि किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। अमृतपाल सिंह और उसके कई साथियों पर पुलिस ने कई मामले दर्ज किए हैं।
राजस्थान और अरुणाचल में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
Comments (0)