New Delhi: खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह (Amritpal Operation) बीते कई दिनों से पंजाब पुलिस को चकमा देकर भाग रहा है। पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल सिंह हरियाणा से भागकर अब दिल्ली आ चुका है। पंजाब पुलिस की टीमें दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर उसकी तलाश कर रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने शुक्रवार (24 मार्च) को एएनआई से कहा कि खालिस्तानी समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख के दिल्ली रवाना होने की आशंका है।
दिल्ली और पंजाब पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के आईएसबीटी बस टर्मिनल पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के देखे जाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खुफिया इनपुट्स के मुताबिक, अमृतपाल सिंह ने अब एक साधु का भेष धारण कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल सिंह के साथ पपलप्रीत सिंह भी है। पपलप्रीत सिंह ने ही अमृतपाल सिंह को पंजाब से भगाने में मदद की थी।
उत्तराखंड में भी जारी किया गया अलर्ट
बता दें कि एहतियात के तौर पर उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड (Amritpal Operation) के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एएनआई को बताया, "खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के राज्य में प्रवेश करने की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर राज्य के देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।"
उन्होंने कहा कि पुलिस तीनों जिलों की सीमाओं और अन्य क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर रही है। गौरतलब है कि राज्य के तीनों जिले 90 के दशक में आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के आरोप में कुल 207 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा में था आखिरी ठिकाना
आईजीपी गिल ने 23 मार्च को खुलासा किया कि 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख का आखिरी ठिकाना हरियाणा में था। उन्होंने कहा कि अमृतपाल हरियाणा के शाहबाद में बलजीत कौर नाम की महिला के घर पर रुका था। उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. आईजीपी ने कहा कि बलजीत कौर ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि अमृतपाल और उसका प्रमुख सहयोगी पपलप्रीत सिंह 19 मार्च की रात उसके घर पर रुके थे।
Read More- Land For Job Scam मामले में CBI के सामने पेश हुए तेजस्वी, मीसा से पूछताछ करेगी ED
Comments (0)