देश में इस समय चुनाव को माहौल चल रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले और दूसरे चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है। सभी दल एक दूसरे पर तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही अपनी- अपनी जीत के दावे भी ठोक रहे हैं। हालांकि, इस चुनाव के बीच देश की राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके लुटियंस के इलाकों में एक विवादित पोस्टर ने हड़कंप मचा दिया है।
पोस्टर में आतंकी यासीन मलिक को रिहा करने की बात की गई
देश की राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके लुटियंस के इलाकों में लगे इस पोस्टर में जेल में बंद आतंकी यासीन मलिक को रिहा करने की बात कही गई है। इसके साथ ही भारत के पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह और आतंकी यासीन मलिक की एक साथ तस्वीर भी लगाई गई है। तो आइए जानते हैं कि, क्या है ये पूरा मामला।
लुटियंस दिल्ली में लगा विवादित पोस्टर
लुटियंस दिल्ली के इलाकों में आज यानी की मंगलवार को सुबह-सुबह एक विवादित पोस्टर लगाया गया है। जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आतंकी यासीन मलिक की फ़ोटो लगाई गई है। इसके साथ ही इस पोस्टर में 25 मई को कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई है। ये वही तारीख है जिस दिन दिल्ली मे मतदान होगा।
पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी नहीं दी गई
इसके साथ ही पोस्टर पर voice for democracy की बात लिखते हुए आतंकी यासीन मलिक को रिहा करने की बात कही गई है। हालांकि, ये पोस्टर किसने लगवाया है इसकी जानकारी पोस्टर में नहीं है और न ही पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी दी गई है।
Comments (0)