पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आखिरकार लोक सभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश कर दी गई है। संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन शुक्रवार (8 दिसंबर) को रिपोर्ट सबमिट की गई है। एथिक्स कमेटी की ओर से रिपोर्ट पेश होने के बाद संसद में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया और नारे लगाए। इसकी वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
"अब महाभारत का रण होगा"
इससे पहले महुआ मोइत्रा संसद पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा, ''मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे। रिपोर्ट पेश होने से पहले महुआ मोइत्रा ने महाभारत की तरह रण होने की चेतावनी दी है। उन्होंने एक बंगला कविता का पाठ करते हुए कहा कि जो डराता है उसके सामने सिर उठाकर लड़ाई लड़नी चाहिए। उसके बाद उन्होंने दिनकर की मशहूर कविता का पाठ करते हुए कहा कि जब नाश मनुष्य पर छाता है पहले विवेक मर जाता है। महुआ ने कहा, " उन्होंने (बीजेपी) चीर हरण शुरू किया है तो महाभारत का रण देखेंगे।बीजेपी ने जारी किया व्हिप
सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट पेश होने के बाद समिति की सिफारिश के आधार पर महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता को खत्म करने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा। इस दौरान विपक्ष रिपोर्ट पर मत विभाजन मांग कर सकता है। इसलिए बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर आज सदन में रहने के लिए कहा है।Read More: उत्तराखंड में हुआ Global Investors Summit का आगाज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Comments (0)