बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजद प्रमुख और राज्य के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, हमारी पार्टी जीतेगी, नीतीश कुमार को तो हमने देखा है और देखेंगे। आपको बता दें कि, आज शुक्रवार 29 नवंबर को लालू यादव रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं।
बिहार में हमारी पार्टी जीतेगी - लालू
जब पत्रकारों ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से यह पूछा गया कि, विपक्ष कह रहा है कि, 2025 में होने वाला विधानसभा चुनाव वह (एनडीए) नीतीश कुमार की लीडरशीप में लड़ेंगे। इस का जवाब देते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि, हमारी पार्टी जीतेगी, नीतीश कुमार को तो हमने देखा है और देखेंगे।
बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए
वहीं, जब राजद प्रमुख से विपक्ष द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर सवाल किया कि विपक्ष बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहा है तो इसके जवाब में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, जरूर बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। आपको बता दें कि, लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रूटीन चेकअप के लिए पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। जानकारी के अनुसार रूटीन चेकअप के बाद 2 दिसंबर को आरजेडी सुप्रीमो पटना लौटेंगे।
Comments (0)