नई दिल्ली : राज्यसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है। जिस तरह से बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश और यूपी में अपना एक-एक अतिरिक्त उम्मीदवार उतारकर राज्यसभा चुनाव को चुनावी मैदान में बदल दिया है, उससे कई राज्यों में विपक्षी सीटें फंसती दिख रही हैं। बीजेपी के इस दांव से हिमाचल में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट फंस सकती है। वहीं दूसरी ओर यूपी में एसपी की एक सीट फंस सकती है। इसके अलावा, महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की एकमात्र सीट पर खतरा मंडरा रहा है।
इस बार राज्यसभा का भी मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। बीजेपी ने हिमाचल और यूपी में अपना एक-एक अतिरिक्त प्रत्याशी उतारा है।
Comments (0)