प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हैं। युवाओं को 'वेड इन इंडिया मूवमेंट' चलाना चाहिए। यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा। डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए।
तीन राज्यों में मिली बंपर जीत का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जनता ने स्थिर और मजबूत सरकार चुनी है। लोगों ने गवर्नेंस के ट्रैक रिकॉर्ड पर वोट किया है। डबल इंजन सरकार के डबल प्रयास से काम किया जा रहा है। बता दें कि बीजेपी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बंपर जीत मिली है। एक तरह से बीजेपी ने हिंदी हार्टलैंड पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है।'वेड इन इंडिया' पर दिया जोर
विदेश में होने वाली शादियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से 'मेक इन इंडिया' है, ठीक ऐसे ही 'वेड इन इंडिया' भी होना चाहिए। शादी हिंदुस्तान में करो। इन दिनों हमारे देश के अमीर वर्ग के बीच ये फैशन हो गया है कि वे विदेशों में जाकर शादियां करते हैं। मैं पूछता हूं ऐसा क्यों है? मेरा आग्रह है कि अगले 5 वर्षों में आप सभी अपने परिवार की कम से कम एक डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में अवश्य आयोजित करें।Read More: मुश्किल में पड़ीं Mahua Moitra, कैश-फॉर-क्वेरी मामले में संसद में पेश हुई एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट
Comments (0)