लखनऊ: वर्षा व ओलावृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित नौ जिलों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने 23 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। सर्वेक्षण के बाद सर्वाधिक प्रभावित जिलों में जालौन, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर, बांदा, बस्ती, झांसी, शामली और चित्रकूट को शामिल किया गया है। जालौन में फसल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, इसलिए मुख्यमंत्री ने जालौन के लिए सर्वाधिक पांच करोड़ रुपये जारी किए हैं और चित्रकूट के लिए एक करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने राहत विभाग को तत्काल किसानों के खातों में धनराशि भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वेक्षण का काम लगभग पूरा हो गया है।
वर्षा व ओलावृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित नौ जिलों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। सर्वेक्षण के बाद सर्वाधिक प्रभावित जिलों में जालौन, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर, बांदा, बस्ती, झांसी, शामली और चित्रकूट को शामिल किया गया है।
Comments (0)