यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष शटल बसों के साथ-साथ 'अटल सेवा' नामक इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई।
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन सुविधाएं बढ़ाने के लिए परिवहन निगम के बेड़े में ये नई बसें शामिल की गई हैं।
सीएम योगी के साथ मंत्री गोपाल नंदी समेत ये रहे मौजूद
परेड क्षेत्र में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह, नंद गोपाल नंदी और स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में 100 बसों को हरी झंडी दिखाई गई। इसके अलावा प्रयागराज दौरा खत्म होने के बाद एयरपोर्ट लौटते समय सीएम योगी अपनी गाड़ी से उतरकर सड़क पर टहलते दिखे, जहां की खूबसूरती देखते ही बनती थी। उनके नेतृत्व में, साथ में मौजूद मंत्री और अधिकारी भी अपने वाहनों से उतरकर उनके साथ हो लिए।
सीएम योगी ने एयरपोर्ट मार्ग की सुंदरता की प्रशंसा की
इस दौरान सीएम योगी ने एयरपोर्ट मार्ग की सुंदरता की प्रशंसा की। सीएम ने सड़क पर चलते हुए सोच-समझकर लगाई गई हरियाली और भू-निर्माण का अवलोकन किया और उसकी सराहना की। इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद थे।
महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद
महाकुंभ में 45 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर एकत्रित होंगे।
महाकुंभ 12 साल बाद मनाया जा रहा है। महाकुंभ 2025 का समापन 26 फरवरी को होगा। वहीं कुंभ के मुख्य स्नान अनुष्ठान (शाही स्नान) 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे।
Comments (0)